NZ v IND Live: न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका

नई दिल्ली। टीम इंडिया के खिलाफ नेपियर में खेले जा रहे पहले वन-डे में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब हुई है।
न्यूजीलैंड ने 12 ओवर में 2 विकेट खोकर 40 रन बना लिए हैं। कप्तान केन विलियमसन 9* और रॉस टेलर 17* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बिगाड़ी। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में मार्टिन गप्टिल (5) को क्लीन बोल्ड किया। अपने अगले ओवर में शमी ने कीवी टीम को दूसरा तगड़ा झटका दिया। उन्होंने कॉलिन मुनरो (8) को क्लीन बोल्ड किया।
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टीम इंडिया के खिलाफ पहले वन-डे में टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया है। न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में मिचेल सैंटनर के रूप में एक स्पिनर शामिल किया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
टीम इंडिया – रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायुडू, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड – मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम लैथम, मिचेल सैंटनर, डग ब्रेसवेल, टिम साउदी, लोकी फर्गुसन और ट्रेंट बोल्ट।