न्यूज़ीलैंड: क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में गोलीबारी, 6 लोगों की मौत, बाल-बाल बचे बांग्लादेशी क्रिकेटर्स
डेस्क। न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च की एक मस्जिद में गोलीबारी की खबर है। जानकारी के अनुसार इस गोलीबारी में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई है। AP न्यूज एजेंसी के अनुसार इस घटना के बाद एक और मस्जिद में गोलीबारी हुई है।
Jacinda Ardern,NZ Prime Minister on shooting at a Mosque in Christchurch: This is one of New Zealand's darkest days. It was an unprecedented act of violence. Police has apprehended a person, but I don't have further details of him yet. pic.twitter.com/xzTHBjk4Xq
— ANI (@ANI) March 15, 2019
इस घटना के बाद क्राइस्टचर्च में स्थित सभी स्कूल बंद हैं। मध्य क्राइस्टचर्च में लोगों से आग्रह किया गया है कि वे घर के अंदर रहें और उन्हें कुछ भी संदिग्ध लगता है तो वे इसकी सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।
इस घटना के एक गवाह ने बताया कि बंदूक लेकर एक व्यक्ति अल-नूर मस्जिद में स्थानीय समयानुसार लगभग 1:45 बजे दाखिल हुआ। उन्होंने कहा ‘मैंने गोलीबारी की एक आवाज़ सुनी और मैं भाग गया।