2023-09-22

न मैं किसी कॉम्पीटिशन में, न मेरे में कोई रहे, गहलोत-पायलट के विवाद के बीच CM चेहरे पर जितेंद्र सिंह ने कहा उसे पार्टी ने पहले ही खूब दिया, राजस्थान- एमपी सहित कई राज्यों में फेल होने वाले हैं

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की कंट्रोवर्सी के बीच में कुछ बोलने से इंकार किया। लेकिन दोनों नेताओं की उठापटक के बीच तीसरे को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि वो किसी के कॉम्पीटिशन में नहीं हैं।

 

 

न कोई उसके कॉम्पीटिशन में रहे। वे एक कार्यकर्ता हैं। उनको पार्टी ने बहुत सम्मान दिया है। पहली बार एमपी बनने पर रक्षा राज्य मंत्री बनाया और खेल मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया।

 

 

संगठन में महासचिव तक बनाया है। मैं किस पद पर आऊंगा। ऐसा मैंने नहीं सोचा है। मुझे तो बहुत कम उम्र में बहुत अधिक मिला है। न मैं किसी के कॉम्पीटिशन में खड़ा हूं।

 

न मेरे कॉम्पीटिशन में किसी को खड़े होने की जरूरत है  मोदी के राजस्थान आने पर दिए भाषण पर कहा कि अब ये आगे राजस्थान व एमपी सहित कई राज्यों में भी फेल होने वाले हैं

 

 

राजस्थान में एंटी इनकम्बेंसी नहीं हैं सरकारों के समय अलग माहौल होता था इस बार कांग्रेस की सरकार में गरीब व आमजन के लिए बड़े काम हुए हैं सरकार 100 प्रतिशत रिपीट हो रही है।

About Author

Spread the love
Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.