मौनी रॉय की ये तस्वीरें दीवाना न बना दें, शादी के बाद और भी हसीन, फैशन गोल देने की होड़ में गाउन या पैंटसूट वायरल लुक

मौनी रॉय फैशन गोल देने की होड़ में हैं, चाहे वह उसकी दुर्गा पूजा फैशन डायरी के साथ हो या गाउन या पैंटसूट में वायरल लुक.
अपनी बोल्डनेस की झलक दिखाई, इससे पहले उनकी दुर्गा पूजा की तस्वीरें वायरल हुई थीं. इयररिंग्स, गोल्डन ब्रेसलेट, गोल्डन स्लिपर्स और गोल्डन रिंग डिटेल्स में उनके पैरों के एक हिस्से को कवर करते हुए, उन्होंने अपने लुक को पूरा किया
मौनी का फैशन सेंस सभी को पसंद और पसंद है. एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. शादी के बाद वो और भी हसीन हो गई हैं.