मनी लॉन्ड्रिंग मामला: दो बजे आज ED दफ्तर जाएंगे शरद पवार, धारा 144 लागू

मुंबई। नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार आज दोपहर दो बजे ईडी के दफ्तर जाएंगे. बैंक घोटाले में नाम आने के बाद शरद पवार ईडी के सामने पेश होंगे।
जयपुर में किसी भी लोकेशन पर फ्लैट, विला, प्लाॅट, काॅमर्शियल स्पेस, इंडस्ट्रियल, फार्म हाउस गवर्नमेंट एप्रूव्ड, contact 9001094763
शरद पवार ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि वो आज पेश होंगे, इसके साथ ही एनसीपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से ईडी ऑफिस के सामने इकट्ठा न होने की अपील की।
शरद पवार को ईडी ने पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है, पवार खुद ही पेश होने जा रहे हैं. विरोध प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर ईडी दफ्तर के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।
शरद पवार ने कहा था, ”एमएससी बैंक मामले में मेरा नाम ईसीआईआर में दर्ज किया गया. मैं एजेंसियों की जांच में सहयोग करूंगा. शुक्रवार को मैं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होऊंगा. यह मेरे जीवन में दूसरी बार है, 1980 में मुझे एक आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि राज्य की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने पिछले महीने ही एक केस दर्ज किया था. इसी आधार पर ईडी ने भी शरद पवार और अजीत पवार सहित कई नेताओं पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।
शरद पवार ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा था, ”दिल्ली की हुकूमत अगर पावर का इस्तेमाल करती है तो करने दो. दिल्ली की हुकूमत के सामने झुकने की शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र के संस्कार नहीं हैं।
चुनाव सिर पर है, ऐसे में ED के एफआईआर दर्ज करने का मतलब है यह समझा जा सकता है.” गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे।
एनसीपी प्रमुख के खुद ईडी दफ्तर जाने के फैसले के पीछे दो मायने निकाले जा रहा हैं. पहला, शरद पवार खुद यह संदेश देना चाहते है कि इस केस से उन पर कोई विशेष फर्क नहीं पड़ रहा और वो केंद्र सरकार के दबाव में आने वाले नहीं है। वहीं दूसरा, चुनावी महीने में शरद पवार के ईडी दफ्तर जाने के दौरान एनसीपी पूरे राज्य में शक्ति प्रदर्शन करेगी।