मेयर लाटा ने विधायक अशोक लाहोटी के खिलाफ जांच के दिए आदेश

जयपुर। चुनाव में ऐनवक्त पर पाला बदलकर मेयर बने विष्णु लाटा का भाजपा को झटके देने का सिलसिला जारी है। निगम की बोर्ड बैठक में वे भाजपा के खिलाफ खुलकर आ गए।
उन्होंने एक भाजपा और एक भाजपा समर्थित पार्षद के सहयोग से निगम का 1870 करोड़ का बजट तो पारित कराया ही, साथ ही पूर्व मेयर और भाजपा के सांगानेर से विधायक अशोक लाहोटी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए।
अशोक लाहोटी के अलावा डिप्टी मेयर मनोज भारद्वाज की जांच भी कराई जाएगी। वे भी भाजपा के पार्षद हैं। लाटा का आरोप है कि लाहोटी के कार्यकाल में कई फर्मों व ठेकेदारों का भुगतान मेयर ने शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए किया है।
डिप्टी मेयर मनोज भारद्वाज ने भी शक्तियों व सुविधाओं का दुरुपयोग किया है। लाटा ने पहली बार सदन में भाजपा को गाय के नाम पर वोट बटोरने वाली पार्टी बताया।