जयपुर नगर निगम के नए महापौर होंगे मनोज भारद्वाज
जयपुर। जयपुर नगर निगम के नए मेयर मनोज भारद्वाज होंगे। विधायक अशोक लाहोटी को 24 दिसंबर तक मेयर पद छोड़ना है। भाजपा ने लाहोटी से 24 दिसंबर को महापौर के पद से इस्तीफा देने के निर्देश दिए हैं।
लाहोटी के विधायक चुने जाने के बाद भाजपा के कई पार्षद मेयर पद की दावेदारी जता रहे हैं। शुक्रवार को राजे के निवास पर पार्षद अपने समर्थकों के साथ मेयर पद के लिए शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए।
सूत्रों के मुताबिक दो दिन चली इन मैराथन बैठकों में डिप्टी मनोज भारद्वाज के नाम पर सहमति बनी है।
भारद्वाज के मेयर बनने के बाद निगम में डिप्टी मेयर का पद ओबीसी या सिंधी समाज को दिया जाएगा। लोकसभा चुनावों को देखते हुए सोशल इंजीनियरिंग के तहत ओबीसी या सिंधी समाज से डिप्टी मेयर बनाए जाने की कवायद चल रही है।