2023-09-21

सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में किया बड़ा फेरबदल, विधायकों की इच्छा पर 23 एडीएम और 131 एसडीओ बदले

जयपुर। सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल करते हुए 380 आरएएस के तबादले किए। पिछली सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात अफसरों को कम महत्वपूर्ण पदों पर लगाया गया है। सबसे बड़ा फेरबदल विधायकों की डिजायर के अनुसार आधे से ज्यादा उपखंडों में किया गया।

एक साथ 131 उपखंड अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए। 23 एडीएम, 7 एसीएम और 22 जिला परिषदों में सीईओ भी बदल दिए गए। विश्वविद्यालयों में सरकार के प्रतिनिधि के रूप में भी कई बदलाव किए गए।

राजस्थान यूनिवर्सिटी सहित सात विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार भी बदले गए हैं। आरयू में विवेक कुमार नए रजिस्ट्रार होंगे। नगर निगम जयपुर, जेडीए जयपुर सहित विभिन्न निगमों और प्राधिकरणों में 24 उपायुक्त, प्राधिकृत अधिकारी नए लगाए हैं।

जयपुर में नए आरटीओ राजेंद्र कुमार वर्मा को तैनात किया गया है। साथ ही कई जिलों में नए आबकारी अधिकारी लगाए गए हैं। कैलाशचंद रैगर जिला आबकारी अधिकारी झालावाड़, बनवारीलाल सिनसिनवार जिला आबकारी अधिकारी जयपुर ग्रामीण व अलवर, उदयभानू चारण जिला आबकारी अधिकारी जोधपुर, दीपेंद्रसिंह राठौड़ जिला आबकारी अधिकारी कोटा लगाया गया है। पांच यूआईटी के सचिव भी बदले गए हैं।

About Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.