लोकसभा चुनाव-2019: पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने बीजेपी से दिया इस्तीफा
डेस्क। बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने बीकानेर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को लोकसभा चुनाव में दुबारा उम्मीदवार बनाए जाने की संभावनाओं के बीच पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
शुक्रवार शाम जयपुर से लौटकर अपने आवास पर भाटी ने मीडिया से कहा कि पार्टी छोड़ने का उन्हें दुख हो रहा है, लेकिन मेघवाल को बीकानेर से दोबारा प्रत्याशी बनाने की खबरों के बाद उन्होंने पार्टी से अलग होने का फैसला किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मेघवाल ने विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ काम किया और वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में लगे रहे उन्होंने कहा कि वे नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के प्रयासों के साथ हैं। लेकिन पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे नेताओं का साथ पसंद नहीं कर सकते।