2023-03-26

LIVE Ind vs Aus: भारत को मिली दूसरी सफलता, कैरी हुए आउट

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। मो. सिराज को अंतिम ग्यारह में मौका दिया गया है जबकि खलील अहमद टीम से बाहर हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं। मो. सिराज भारत के लिए वनडे खेलने वाले 225वें खिलाड़ी बने। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में दो विकेट पर 41 रन बना लिए हैं।
वनडे के अपने पहले ओवर में ही सिराज ने 11 रन लुटा दिए। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर शॉन मार्श व उस्मान ख्वाजा मौजूद हैं।

मो. सिराज को 10वां ओवर सौंपा गया है। इस तरह से सिराज का वनडे डेब्यू हो गया। हाल ही में घरेलू क्रिकेट में कमाल की गेंदबाजी करने की वजह से ही उन्हें टीम में शामिल किया गया था। वक्त ऑस्ट्रेलिया की स्थिति अच्छी नहीं कही जा सकती। मेजबान टीम ने 9 ओवर में दो विकेट पर 27 रन बना लिए हैं।

मो. शमी ने एलेक्स कैरी के रूप में टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। एलेक्स कैरी ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाए। कैरी का कैच धवन ने लपका। भुवनेश्वर ने एक बार फिर से फिंच को अपना शिकार बनाया। पहले वनडे में भी फिंच भुवी के हाथों ही आउट हुए थे। एडिलेड में भुवी ने फिंच को सिर्फ छह रन पर ही क्लीन बोल्ड कर दिया। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने सात ओवर में एक विकेट खोकर 20 रन बना लिए हैं।

निश्चित तौर पर कंगारू टीम के बल्लेबाजों का लक्ष्य है कि पहले वो विकेट पर टिकें और फिर रन बनाए। अगर फिंच टिक गए तो भारत के लिए मुश्किल हो सकता है। फिलहाल छह ओवर में मेजबान टीम ने 18 रन बना लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान एरोन फिंच व एलेक्स कैरी ने पारी की शुरुआत की है। कप्तान विराट ने पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार को दिया है और उन्होंने शानदार शुरुआत की। पहले ओवर में कंगारू टीम सिर्फ तीन रन ही बना पाई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.