खेत में मासूम बच्चे की गला दबाकर की हत्या
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में सोनभद्र के अगरियाडीह टोला में मंगलवार की सुबह अरहर के खेत में एक बालक का शव मिलने की बात सामने आयी। बताया गया है कि बच्चे की हत्या गला दबाकर की गई थी।
सूत्रों के मुताबिक शिव कुमार का छह वर्षीय पुत्र आशीष दोपहर घर से गायब हो गया था। उस समय उसकी मां आंगनबाड़ी केंद्र पर काम करती है। वहां से एक घंटे बाद लौटी तो उस समय बेटा घर पर नहीं था।
देर रात तक काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। सुबह लगभग नौ बजे गांव के लोग खेत की ओर गए तो वहां अरहर के एक खेत में शव मिला।
इसकी सूचना ग्रामीणों ने शिव कुमार के साथ पिपरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुटी है।