2023-09-26

पंड्या विवाद पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इस ग़ल्ती को ठीक करना चाहते हैं

मुंबई। करण जौहर ने आख़िरकार हार्दिक पंड्या और केएल राहुल विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। करण ने दोनों क्रिकेटर्स का करियर तबाह करने की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा है कि वो इस ग़ल्ती को ठीक करना चाहते हैं।

एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए करण ने पूरे मामले पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि वो इसके लिए ख़ुद को ज़िम्मेदार महसूस कर रहे हैं, क्योंकि शो उनका था। उनका प्लेटफॉर्म था। करण ने कहा, ”मैंने उन्हें मेहमानों के तौर पर बुलाया था और इसीलिए इस शो में जो भी हुआ उसके लिए वो ज़िम्मेदार हैं।

जौहर का सेलेब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ इस विवाद को लेकर सुर्ख़ियों में रहा। सितारों की निजी ज़िंदगी को लेकर होने वाले दिलचस्प खुलासे कॉफी विद करण को ख़बरों में रखते हैं, मगर इस बार शो से जो विवाद हुआ, उसकी आंच क्रिकेटर्स हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के करियर तक पहुंच गयी।

करण के शो में अपने यौन जीवन को लेकर डींगें हांकना हार्दिक पर भारी पड़ा। उनके कमेंट्स पर देशभर में जमकर हंगामा हुआ तो बीसीसीआई ने हार्दिक और राहुल पर बैन लगा दिया। हार्दिक के साथ राहुल भी पिसे। दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में चल रही सीरीज़ से लौटना पड़ा। ब्रैंड्स एंडोर्समेंट्स से हाथ धोना पड़ा है। अब उनका आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट भी ख़तरे में है।

About Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.