मध्यप्रदेश में कमलनाथ होंगे नए मुख्यमंत्री

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। कमलनाथ को विधायक दल का नेता चुने गए हैं, दिनभर चली रस्साकसी के बाद देर रात उनके नाम का ऐलान किया गया।
सीएम चुने जाने के बाद कमलनाथ ने कहा कि सीएम पद मेरे लिए मील का पत्थर है। उन्होंने स्वीकार किया कि आगे आना वक्त चुनौती भरा है कमलनाथ ने ये भी कहा, “हम सब मिलकर वादों को पूरा करेंगे. मुझे सीएम पद के लिए भूख नहीं है कोई मांग नहीं थी, कमलनाथ ने कहा कि हम एक नई पारी की शुरुआत करेंगे। कल सुबह साढ़े 10 बजे राज्यपाल से मिलेंगे।
इससे पहले कमलनाथ ने राहुल के आवास के बाहर पत्रकारों से कहा, “मैं भोपाल जा रहा हूं। विधायक दल की बैठक होगी और उसके बाद आप सबको निर्णय का पता चल जाएगा। मुख्यमंत्री पद के एक अन्य दावेदार माने जा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी राहुल से मुलाकात की थी और कहा था कि घोषणा गुरुवार रात की जाएगी।