BSNL में अनेक पदों पर निकली नौकरियां, 12 मार्च से पहले करें अप्लाई
डेस्क। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने जूनियर टेलिकॉम ऑफिसर सिविल व इलेक्ट्रीकल पद के लिए भर्ती निकाली हैं। इन वैकेंसीज पर 198 ग्रैजुएट इंनीयिर्स की भर्ती गेट स्कोर 2019 के जरिए होगी। इन भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 11 फरवरी से शुरू होगी और 12 मार्च तक चलेगी।
पे स्केल
– Executive [E-1A] of Rs.16,400/- – Rs.40,500
– साथ में IDA, HRA, पर्क्स, मेडिकल बेनिफिट्स आदि.
– सालाना इन्क्रीमेंट: बेसिक पे का 3 फीसदी
उम्र-
18 साल से 30 साल, SC/ST/OBC/PWD/BSNL इंप्लॉइज/एक्स सर्विसमैन आदि के मामले में उम्र में छूट दी जाएगी।
योग्यता-
मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से सिविल व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में BE/BTech या समकक्ष। साथ ही GATE exam 2019 में अपीयर होना जरूरी है, उल्लिखित दो डिसीप्लीन से एक पेपर का दिया होना जरूरी है। वही उमीदवार के पास आवेदन के करने के लिए गेट की 13 डिजिट की रजिस्ट्रेशन आईडी भी होनी चाहिए।
एप्लीकेशन फीस-
OBC- 1000 रुपये
SC/ST- 500 रुपये
पेमेंट इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए ही होगा। पेमेंट रिफंड नहीं होगा।
ऐसे होगा सिलेक्शन-
इच्छुक और योग्य उमीदवार पहले अपने लिए एक सर्किल चुने, जहां वे नौकरी करना चाहते हैं। एक कैंडीडेट केवल एक सर्किल के लिए ही अप्लाई कर सकता है। गेट 2019 का रिजल्ट आने पर इसके स्कोर और वैकेंसी के आधार पर सर्किल वाइज मेरिट लिस्ट बनेगी।
BSNL इसके बाद कोई भी एग्जाम/इंटरव्यू आदि नहीं लेगी। मेरिट लिस्ट में शामिल कैंडीडेट्स को सभी फॉर्मेलिटीज पूरी होने के बाद कॉल/अपॉइंटमेंट लेटर भेजा जाएगा।
अधिक जानकारी- https://www.bsnl.co.in/opencms/bsnl/BSNL/about_us/pdf/srd_jto_2019.pdf