India vs Australia 3rd ODI: भुवी के आगे एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया पस्त, 2 खिलाड़ी आउट
स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ने दस ओवर में 45 /2 का स्कोर बना लिया है एलेक्स कैरी और एरॉन फिंच की ओपनिंग जोड़ी भुवनेश्वर कुमार का शिकार होकर पवेलियन लौट गई है कप्तान विराट ने भुवी को लगातार पांचवां ओवर डालने के लिए बुलाया।
फिंच उनके आगे खासे परेशान नजर आ रहे हैं अरे ये क्या जब फिंच पिच पर आगे निकलकर खेल रहे हैं तो भुवी ने पॉपिंग क्रीज़ के बाहर से गेंद डाल कर हंगामा खड़ा कर दिया अंपायर ने इस डैड बॉल करार दिया। धोनी ने भुवी ने बात की गजब! फिंच एलबीडब्ल्यू हुए।
सीरीज में तीसरी बार भुवी का शिकार बने. हालांकि इस पारी में वह काफी संभलकर खेल रहे थे। यह विकेटमेडन ओवर रहा, इस बार उन्होंने 14 रन की पारी खेली जबकि सिडनी और एडिलेड में उन्होंने 6-6 रन बनाए थे।
टीम इंडिया मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे का आखिरी मैच खेलेगी इस वक्त दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में पहला वनडे 34 रन से अपने नाम किया तो एडिलेड में छह विकेट से बाजी मारकर भारत ने हिसाब बराकर कर लिया जबकि आज का मुकाबला दोनों के लिए ‘करो या मरो’ वाला होगा ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में हर हाल में हार से बचना चाहेगी तो भारतीय टीम पहली बार वनडे सीरीज जीतने का इतिहास रचना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में बिली स्टानलेक और एडम जाम्पा को जगह दी है। ताकि भारत पर किसी भी हाल में विजय हासिल की जा सके हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी पर भारत के खिलाफ 14 में से नौ वनडे जीते हैं और भारत ने पांच बार बाजी मारी है भारत ने आखिरी मैच साल 2008 में जीता था।
भुवी के नये ओवर में एक खास बात देखने को मिली धोनी ने फिंच को क्रीज़ पर पीछे लाने के लिए विकेट के नजदीक खड़े होने का फैसला किया तीसरी गेंद पर चौका लगाकर फिंच ने अपना स्कोर 10 पहुंचाया, जो कि इस सीरीज में उनका सर्वोच्च स्कोर है चार गेंद पर फिर धोनी अपनी जगह पहुंचे।
पिछले दो वनडे मैचों में भुवी का शिकार होने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच इस मैच में संभलकर खेल रहे हैं स्विंग गेंदबाजी को खेलने के लिए वह फिंच पर थोड़ा आगे खड़े हो रहे हैं 5 ओवर में स्कोर 11/1 रन है फिंच ने छह रन बना लिए हैं।