2023-03-29

India vs Australia: ‘दादा’ के रिकॉर्ड की बराबरी कर रोहित ने पूरे किए 8000 वनडे रन

डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारत को 35 रनों से शिकस्त दे दी।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से मिले 273 रनों के जवाब में महज़ 237 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई। साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ पर 3-2 से कब्ज़ा कर लिया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार स्पिनर एडम ज़म्पा ने टीम इंडिया के लिए ये मुश्किलें पैदा की जिन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में भारत के 3 अहम विकेट झटक लिए।

हालांकि भारतीय टीम इस मुकाबले के साथ सीरीज़ को हारी लेकिन रोहित शर्मा ने फिर भी आज एक बड़ा कीर्तिमान छू लिया। रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ी से 8000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं।

रोहित ने आज अपनी 200वीं पारी में ये कारनामा पूरा किया रोहित के साथ ही इस लिस्ट में गांगुली भी हैं, दादा ने भी 200वीं पारी में 8000 रन पूरे किए थे।

सबसे तेज़ी से 8000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अब भी विराट कोहली के नाम दर्ज है, जिन्होंने 175वीं पारी में 8000 वनडे रन अपने नाम किए थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.