Ind vs NZ: महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर दिखाई ऐसी चालाकी, जानिए
नई दिल्ली। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पांचवें वनडे मैच में एम एस धोनी ने अपनी चालाकी से मैच को टीम इंडिया की तरफ मोड़ दिया।
धोनी ने इस मैच में एक बार फिर से दिखाई कि वो दुनिया के सबसे चतुर खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने भले ही इस मैच में बल्ले से कुछ खास योगदान न दिया हो, लेकिन उन्होंने अपनी चालाक विकेटकीपिंग से मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी कर दिया।
न्यूज़ीलैंड की पारी के 37वें ओवर में धोनी ने दिखाया कि उनके जैसा दिमाग किसी के पास नहीं है। केदार जाधव के इस ओवर में माही ने अपनी चतुराई से खतरनाक जिम्मी नीशम को रन आउट कर दिया। दरअसल नीशम 32 गेंदों पर 44 रन बनाकर खेल रहे थे और वो न्यूज़ीलैंड को जीत की तरफ ले जा रहे थे। वो सभी भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर पिटाई कर रहे थे।
तभी रोहित ने गेंद केदार जाधव को थमाई और ओवर से पहले धोनी ने जाधव से कुछ बात की। इस ओवर की दूसरी गेंद पर जाधव ने नीशम के सामने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की। सभी भारतीय खिलाड़ी अपील कर रहे थे और इसी बीच नीशम रन लेने के लिए थोड़ा आगे बढ़े।
इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और टीम इंडिया ने 18 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए। इन चार शुरुआती झटकों में धोनी का विकेट भी शामिल रहा। धोनी एक रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद रायुडू, विजय और हार्दिक की पारियों की बदौलत भारतीय टीम 252 रन के स्कोर तक पहुंची। रायुडू ने 90 रन बनाए, तो वहीं विजय और पांड्या ने 45-45 रन की पारी खेली।
253 रन का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड को 18 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। निकोल्स 08 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर कीवी टीम अपने विकेट गंवाती गई। कप्तान केन विलियमसन और टॉम लाथम ने एक साझेदारी जरुर की, लेकिन जाधव ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद चहल ने लाथ का भी काम तमाम कर दिया।
इसके बाद कॉलिन डी ग्रैंडहोम को भी चहल ने आउट किया। इसी बीच जिम्मी नीशम ने एक छोर को थामे रखा और वो तेज़ी से रन बनाने लग गए। वो सभी भारतीय गेंदबाज़ों की पिटाई कर रहे थे और मैच को भारत की पकड़ से दूर ले कर जा रहे थे, लेकिन तभी धोनी ने अपनी चतुराई से नीशम की पारी पर ब्रेक लगा दिया।