Ind vs Aus 3rd Test: रोहित शर्मा ने लगाया अर्धशतक, स्कोर 400 रन के पार
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसमें भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है।
पहले दिन का खेल पूरा होने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाये थे। वही इस टेस्ट के दूसरे दिन पहले सेशन में भारत ने आज 62 रन बनाए और कोई भी विकेट नहीं खोया।
मैच के दूसरे दिन लंच के समय भारत की पहली पारी का स्कोर 5 विकेट खोकर 408 रन है। रोहित शर्मा 50 और ऋषभ पंत 21 रन पर नाबाद हैं।
भारत को पुजारा और कप्तान विराट कोहली ने दूसरे दिन शानदार शुरुआत दिलाई। पहले सत्र में दोनों ने 62 रन जोड़े, लेकिन टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया। पुजारा-कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 170 रन की साझेदारी की।
मिचेल स्टार्क की गेंद पर कोहली ने अपर कट शॉट खेला और थर्ड-मैन बाउंड्री पर आरोन फिंच ने उनका आसान कैच लपका। इसके बाद पुजारा अभाग्यशाली रहे क्योंकि पैट कमिंस की गेंद बेहद नीची रही और वह क्लीन बोल्ड हुए।
बता दे कि, चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में अभी दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। ऐसे में दोनों टीमें इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त लेना चाहेंगी।