इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का धमाल, लगाए 39 छक्के
डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सबका मन मोह लिया। हालांकि यह श्रृंखला 2-2 से बराबरी पर रही लेकिन गेल ने अपने बल्ले से बता दिया कि उन्हें क्यों विस्फोटक बल्लेबाज कहा जाता है।
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में गेल को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। गेल ने चार मैचों में 39 छक्कों के साथ 106 की औसत से 424 रन बनाए।
उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए। इस श्रृंखला में 162 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। पांचवें और निर्णायक एकदिनी में तो उन्होंने 77 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 27 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्के लगाए।