खुशखबरी! पोस्ट ऑफिस में नई सर्विस हुई शुरू, 17 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा
भारतीय पोस्ट ऑफिस डाक सेवाओं के अलावा बैंकिंग सेवाएं भी देता है इन सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए इन्हें ऑनलाइन कर दिया गया है। अब आप आरडी, पीएफ स्कीम से संबंधित सभी काम घर बैठे निपटा सकेंगे।
बता दें कि पोस्ट ऑफिस में लोगों के लिए कुछ ऐसी योजनाएं भी निकाली है जिसके जरिए ग्राहक यहां अपना खाता खुलवाकर छोटी बचत भी कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की ओर से लोगों को लाइफ इंश्योरेंस के तहत डाक लाइफ इंश्योरेंस, ग्रामीण लाइफ इंश्योरेंस आदि सुविधाएं दी जाती है।
डाक विभाग सरकार के एक एजेंट की तरह काम करता है। इसमें बुजुर्गों के लिए पेंशन पेमेंट और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना भी दी जाती हैं।