राजस्थान में गहलोत का चला जादू और पायलट ने भरी उड़ान

जयपुर। कांग्रेस में तीन दिन बाद राजस्थान में सीएम पद पर फैसला हो गया है। अशोक गहलोत सीएम बने है। तो वही सचिन पायलट को डिप्टी सीएम का पद दिया गया है।
कांग्रेस में तीन दिन से चल रही लंबी माथापच्ची के बाद आखिरकार हाईकमान ने गहलोत को कमान दे दी। प्रेस कांफ्रेंस में गहलोत को सीएम और पायलट को डिप्टी सीएम बनाए जाने के फैसले का ऐलान किया गया।
इस मौके पर गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की भावना के अनुरूप सुशासन देंगे। लोगों से किया वादा पूरा करेंगे, लोगों ने जो तकलीफें झेली हैं उन्हें दूर करेंगे, रुके हुए प्रोजेक्ट पूरे किए जाएंगे।
भाजपा सरकार में कई बड़े प्रोजेक्ट का काम रोक दिया गया था। इसे लेकर लोगों ने नाराजगी है। पायलट ने कहा, मुझे जब भी मौका मिला उसे पूरा किया है, राहुल जी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे निभाउंगा।
पायलट ने कहा कि हम सरकार बनाएंगे लेकिन राजस्थान मेरा और अशोक गहलोत जी का जादू पूरी तरह चल गया है। हम अब सरकार बना रहे हैं।
सचिन पायलट ने कहा- मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और विधायकों का आभारी हूं अशोक गहलोत जी को सीएम बनाने का फैसला लिया था। जनता ने हमें जिम्मेदारी दी है। तीनों राज्यों में जनता नाराज थी, इसलिए अपना फैसला सुनाया। केंद्र में भी यूपीए की सरकार बनेगी।