गहलोत सीएम और पायलट बने डिप्टी सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे कई दिग्गज
राजस्थान के 22वें मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत ने शपथ ली है। राज्यपाल कल्याण सिंह ने उन्हें शपथ दिलाई। इसी के साथ वह राज्य के तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। उनके साथ सचिन पायलट ने भी शपथ ली।
वह राजस्थान के उपमुख्यमंत्री नियुक्त किए गए हैं। सचिन पायलट ने मंत्री पद की शपथ ली क्योंकि उप मुख्यमंत्री पद का कोई उल्लेख संविधान में नहीं है, इसलिए उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। मंत्रिमंडल का फैसला बाद में राहुल गांधी के परामर्श से होगा।
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस तमाम बड़े नेता नजर आए। इस मौके पर विपक्ष के कई दिग्गज नेता भी नजर आए। शपथ ग्रहण समारोह में वसुंधरा राजे, मनमोहन सिंह और एन चंद्रबाबू नायडू, शरद पवार, द्रमुक नेता एमके स्टालिन, एचडी कुमारस्वामी, राजद नेता तेजस्वी यादव, फारूक अब्दुल्ला और तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी शामिल हुए।