फोर्ब्स: दुनिया के 13वें अमीर कारोबारी बने मुकेश अंबानी, जेफ बिजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति
डेस्क। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 13वें स्थान पर आ गए हैं। फोर्ब्स नें अमीरों की साल 2019 की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में मुकेश अंबानी छह पायदान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर आ गए हैं। लिस्ट में ई-कॉमर्स कंपनी के फाउंडर 55 साल के जेफ बिजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
साल 2019 की अमीरों की लिस्ट में पहले स्थान पर अमेजन के जेफ बिजोस हैं। जेफ बिजोस की नेटवर्थ 19 अरब डॉलर से बढ़कर 131 अरब डॉलर हो गई है। जेफ बिजोस के बाद दूसरे स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और तीसरे स्थान पर वारेन बफे हैं। बिल गेट्स की नेटवर्थ 96.5 डॉलर रही।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ साल 2018 में 40.1 अरब डॉलर थी और वह 19वें स्थान पर थे। अब साल 2019 की लिस्ट में 50 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी 13वें स्थान पर आ गए हैं। अनिल अंबानी इस सूची में 1349वें स्थान पर हैं।
विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी 22.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में 36 वें स्थान पर हैं। एचसीएल के सह-संस्थापक शिव नाडर 82वें और आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन और सीईओ लक्ष्मी मित्तल 91वें स्थान पर रहे। ये सभी दुनिया के अमीरो कि गिनती में टॉप 100 में शामिल हैं।
मार्क जुकरबर्ग तीन स्थान पर
सूची में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग तीन स्थान नीचे आ गए हैं। मार्क जुकरबर्ग 2019 की लिस्ट में 8वें स्थान पर रहे। न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग दो स्थान ऊपर पहुंच गये हैं।