कुंभ के पहले स्नान को लेकर हुई व्यापक तैयारी, स्नान पर्व पर सेवा फ्री
नई दिल्ली। कुंभ मेले का आगाज मकर संक्रांति से होने जा रहा है। खास बात यह कि इस बार के कुंभ में पहला स्नान ही शाही स्नान पर्व है। इस वजह से इस बार रेलवे और रोडवेज ने व्यापक तैयारी की है।
कुंभ मेले के पहले स्नान पर्व पर लाखों लोगों के डुबकी लगाने का अनुमान लगाया है। मेला में आने वाली भीड़ को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे ने 51 स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। यह पहला मौका है कि जब रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की भी समय सारिणी जारी की है।
सोमवार 14 जनवरी को 26 ट्रेनें जहां समय सारिणी के हिसाब से चलेंगी तो वहीं 25 ट्रेनें यात्रियों की भीड़ देखकर ऑन डिमांड चलाई जाएंगी। इलाहाबाद जंक्शन से स्पेशल ट्रेनों का संचालन कानपुर, दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू), सतना एवं झांसी रूट के लिए होगा।
इसी तरह प्रयाग रेलवे स्टेशन से जौनपुर, लखनऊ, फैजाबाद और इलाहाबाद सिटी एवं झूंसी रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों का संचालन छपरा, वाराणसी एवं गोरखपुर रूट के लिए होगा। नैनी और इलाहाबाद छिवकी से सतना-झांसी रूट की स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इसके अलावा इलाहाबाद जंक्शन, प्रयाग, नैनी, प्रयागघाट, इलाहाबाद सिटी आदि रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर रेलवे ने मेडिकल बूथ भी बनाया है।
कुंभ मेले के पहले स्नान पर्व पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क विभिन्न स्थानों पर बनाए गए पार्किंग स्थल से मेला क्षेत्र जाने के लिए शटल बस मिलेंगी। शहर में एक जनवरी से ही 217 शटल बसें चल रही हैं। अब स्नान पर्व पर 14 जनवरी से 16 जनवरी तक शहर भर में 500 शटल बसों का संचालन होगा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक डा. हरिशचंद्र यादव के मुताबिक स्नान पर्व पर विभिन्न रूटों से हर दस मिनट पर शटल बसें चलेंगी।