शेयर बाजार में भारी गिरावट, रुपया भी हुआ कमजोर
मुंबई। बुधवार आज यानि घरेलू बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। सुबह सेंसेक्स में 146.02 अंकों की गिरावट देखी गई। सेंसेक्स फिसल कर 36108.55 अंकों पर खुला। वहीं निफ्टी 65.80 अंकों की गिरावट के साथ 10844.30 अंकों पर खुला।
सबसे अधिक इन शेयरों में गिरावट
टाटा मोटर्स, वेदांता, आईशर मोटर्स और एचएसडब्लू स्टील
इन शेयरों में तेजी
एनटीपीसी, विप्रो, एचडीएफसी, भारतीय एयरटेल
रुपये में मामूली कमजोरी
डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 69.52 रुपये प्रति डॉलर की कीमत पर खुला।