लगातार सोने की कीमतों में आई तेजी, जानिए क्या रहे भाव

नई दिल्ली। सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई है। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 150 रुपये बढ़कर 33,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।
एसोसिएशन के अनुसार, विदेशों में ज्वैलर्स की ताजा खरीदारी के कारण सोने के भाव में यह तेजी आई है। वहीं चांदी 225 रुपये की मंदी के साथ 37,325 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। सराफा व्यापारियों के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कम लिवाली के कारण चांदी के भाव में यह कमी आई।
राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 33,020 रुपये और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 150 रुपये की ही बढ़ोतरी के साथ 32,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
हालांकि, गिन्नी सोने की कीमत 26,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। सोने की कीमत में 100 रुपये की वृद्धि देखी गई थी। जिससे इसके भाव 32,870 प्रति 10 ग्राम पर थे।
चांदी की बात करें तो चांदी 225 रुपये की गिरावट के साथ 37,325 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। वहीं साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी में 243 रुपये की गिरावट देखी गई और इसके भाव 36,183 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहे।
चांदी के सिक्कों की लिवाली कीमत 79,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाली कीमत 80,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रही। वैश्विक स्तर की बात करें तो सोना हाजिर का भाव यूएसडी 1,284.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा।