सीओए की बैठक खत्म, वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान भिड़ंत पर फिलहाल कोई फैसला नहीं, दोनों देशों के बीच…

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी या नहीं इस पर सीओए चीफ विनोद राय ने कहा है कि इसे लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है।
सीओए की बैठक में ये तय किया जाना था कि दोनों देशों के बीच विश्व कप में मैच खेला जाएगा या नहीं। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद ये सवाल खड़ा हो गया था कि क्या दोनों देशों के बीच विश्व कप में मैच खेला जाएगा या नहीं।
बीसीसीआई ने विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलने का फैसला फिलहाल सरकार के पाले में डाल दिया है। विनोद राय ने कहा कि इसके बारे में हम सरकार के साथ मिलकर चर्चा करेंगे। फिलहाल इसमें तीन महीने का समय है। इस मामले में अंतिम फैसला गंभीर चर्चा के बाद ही किया जाएगा।
उन्होंने साफ किया कि आतंक को बढ़ावा देनेवाले देश के साथ भविष्य में संबंध नहीं रखने को लेकर बोर्ड अपनी चिंता पत्र के माध्यम से आइसीसी के साथ शेयर करेगा। हालांकि एक बात यह भी उठ रही है कि अगर भारत पाकिस्तान का बहिष्कार करता हैं तो 2023 विश्व कप की मेजबानी की दावेदारी के लिए भारत की उम्मीदों को भी झटका लग सकता है।
बात दें कि इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ कर दिया था कि यदि सरकार मना करेगी, तो भारत पाकिस्तान टीम के साथ कोई मैच नहीं खेला जाएगा। इसी मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) की दिल्ली में बैठक हुई। इस बैठक के दौरान आगे की रणनीति तय की जाएगी और खेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से सलाह मांगी जाएगी। इसके बाद बीसीसीआई और सीओए मिलकर एक नजीते पर पहुंचेंगे।
बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने इसकी पुष्टि की और कहा कि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आइसीसी हमारी बात माने। इस बार का प्रारूप भी ऐसा है जिसमें हर टीम को हर टीम से ग्रुप स्तर में ही भिड़ना है। यानी भारत को हर कीमत पर पाकिस्तान से भिड़ना ही होगा।
अगर दो ग्रुप होते तो उसमें बदलाव करके पाकिस्तान के खिलाफ मैच को टाला जा सकता था। पदाधिकारी ने कहा कि अगर आईसीसी हमारी बात नहीं मानता है और पाकिस्तान को प्रतिबंधित नहीं करता है तो एक रास्ता है कि विरोध स्वरूप पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेला जाए, लेकिन इससे टीम इंडिया का ही नुकसान होगा।