2023-09-26

बजाज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक ने एनसीडी और इक्विटी ने जारी किए शेयर्स

मुंबई। बजाज इलेक्ट्रिकल्स, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (एचडीएफसी) और आईसीआईसीआई बैंक की ओर से शेयरधारकों को एनसीडी एवं इक्विटी शेयरों का आबंटन किया गया है।

बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने जहां 185 करोड़ रुपये मूल्य के 1850 जीरो कूपन अनसिक्योर्ड एनसीडी जारी किए हैं, तो हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने ईएसओएस के तहत स्टॉक ऑप्शनों के कन्वर्जन पर 2 रुपये मूल कीमत वाले 3,18,851 इक्विटी शेयर आबंटित किए हैं। इसी तरह, आईसीआईसीआई बैंक ने भी 1,04,935 इक्विटी शेयर आबंटित किए हैं।

बाजार नियामक बीएसई और एनएसई को सूचित करते हुए बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन और आईसीआईसीआई बैंक ने बताया है कि उनकी ओर से कंपनी के शेयरधारकों के लिए इक्विटी शेयरों का आवंटन किया गया है।

बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की ओर से बताया गया है कि कंपनी ने 21 फरवरी 2019 को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 10 लाख रुपये मूल कीमत के कुल 185 करोड़ रुपये वाले 1850 जीरो कूपन अनसिक्योर्ड, लिस्टेड, रिडीमेबल, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) जारी किए हैं।

बजाज इलेक्टिकल्स की ओर से ऑप्शन ए के जरिए 35 करोड़ रुपये और ऑप्शन बी एवं ऑप्शन सी के जरिए क्रमशः 75-75 करोड़ रुपये का इश्यू जारी करने का फैसला लिया गया है। इसकी अवधि 24 महीने से 36 महीने है और 11 प्रतिशत सालाना कंपाउंड ब्याज लाभ मिलेगा।

इसी तरह, हाउसिंग डेवलपमेंट (एचडीएफसी) ने भी शेयरधारकों के लिए इक्विटी शेयर आबंटित किये हैं। हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आबंटन समिति की बैठक 22 फरवरी 2019 को हुई।

इस बैठक में ईएसओएस के तहत स्टॉक ऑप्शनों के कन्वर्जन पर 2 रुपये मूल कीमत के 3,18,851 इक्विटी शेयरों का आबंटन करने का फैसला लिया गया।कंपनी ने भुगतान योग्य 344,06,05,552 रुपये मूल्य के कुल 172,03,02,776 इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट करने का फैसला लिया है। इक्विटी शेयरों की दर 2 रुपये मूल कीमत रखी गई है।

आईसीआईसीआई बैंक की ओर से शेयरधारकों के लिए इक्विटी शेयर आबंटित करने का फैसला किया गया। आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड ने 21 फरवरी 2019 को ईएसओएस 2000 के तहत 2 रुपये मूल कीमत के 1,04,935 इक्विटी शेयर आबंटित किये हैं।

About Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.