ऑडियो क्लिप मामला : कर्नाटक उच्च न्यायालय से येदियुरप्पा को बड़ी राहत, जांच पर रोक
बेंगलुरु। कर्नाटक उच्च न्यायालय की कलबुर्गी पीठ ने शुक्रवार को ऑडियो क्लिप मामले में भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा सहित चार लोगों के राहत देते हुए उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर मामले की जांच पर अंतरिम रोक लगा दी।
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक ऑडियो टेप जारी कर बीएस येदियुरप्पा पर आरोप लगाया था कि वह जेडीएस के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष येदियुरप्पा एवं चार अन्य ने ऑडियो टेप मामले में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। याचिका पर सुनवाई कर रहे जस्टिस पीजीएम पाटिल ने शुक्रवार को यह निर्णय दिया।
उल्लेखनीय है कि रायचूर जिले की देवदुर्ग पुलिस ने बीएस येदियुरप्पा, विधायक शिवनगौड़ा नायक और प्रीतम गौड़ा सहित चार लोगों के खिलाफ ऑडियो टेप मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी।