‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज होते ही राजनीतिक गलियारों में मची हलचल
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की बहुचर्चित फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है।
इस फिल्म में खेर और अक्षय खन्ना मुख्य भमिका में हैं। फिल्म को विजय गुट्टे ने निर्देशित किया है। फिल्म का ट्रेलर अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल फेसबुक एकाउंट पर लाइव करके जारी किया है।
दो मिनट 47 सेकंड के ट्रेलर में डॉ. मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनने से लेकर राहुल गांधी के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनने तक की कहानी को दिखाया गया है।
फिल्म में संजय बारू का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना ट्रेलर में सूत्रधार का किरदार निभाते दिख रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे अनुपम खेर की इंट्री से होती है।
जिसमें वाइस ओवर दिया जाता है कि डाक्टर साहब भीष्म की तरह दिखाई देते हैं, जिनमें कोई बुराई नहीं है लेकिन वह फैमिली ड्रामा के विक्टिम होंगे। उसके बाद सीन आता है अक्षय खन्ना का।
ट्रेलर आगे बढ़ता है और सोनिया का किरदार निभा रही सुजैन बर्नट की इंट्री होती है, जिसमें वह 2004 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करती हैं और कहती है वह इसके लिए डॉ. मनमोहन सिंह को चुनती हैं।
इससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच जाती है। इसके बाद मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री पद के शपथ लेते हैं। इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है, जिसमें मनमोहन सिंह की अपनी पार्टी में ही आपसी मतभेद दिखाई देते हैं। जहां मनमोहन सिंह देश की हित की बात करते हैं वहीं पार्टी अपने हित की।
ट्रेलर में प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार संजय बारू का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना से मनमोहन सिंह से कह रहे होते हैं कि पार्टी के लिए पीएमओ मीन्स बिजनेस है, जिसके रिप्लाई में अक्षय कहते हैं, नो मिस्टर सिंह इज बिजनेस।
यह फिल्म मनमोहन सरकार में प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की इसी नाम से आधारित किताब पर बनी है। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।