माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रायोगिक पूरक परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2019 की सैद्धांतिक पूरक परीक्षाएं 01 से 03 अगस्त 2019 के मध्य आयोजित की जाएगी। प्रायोगिक पूरक परीक्षाएं 25 जुलाई को होंगी। परीक्षार्थी सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 8 जुलाई तक विद्यालय में आवेदन कर सकेंगे।
एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 15 जुलाई तक परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकेगा। असाधारण विलम्ब शुल्क 1500 रुपए तथा परीक्षा शुल्क बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व परीक्षा केन्द्र पर जमा कराकर परीक्षा में प्रविष्ट हुआ जा सकता है।
चौधरी ने बताया कि सैकण्डरी परीक्षा कार्यक्रमानुसार गुरुवार 1 अगस्त को अंग्रेजी अनिवार्य, 2 अगस्त को हिन्दी अनिवार्य, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, तृतीय भाषा-संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिन्धी और पंजाबी तथा 3 अगस्त को गणित विषय की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकण्डरी परीक्षा 1 अगस्त को हिन्दी अनिवार्य, अंग्रेजी अनिवार्य, लेखाशास्त्र, शीघ्रलिपि-अंग्रेजी, टंकण लिपि-हिन्दी, कृषि रसायन विज्ञान, कृषि जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान।
Ajmer : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, बोर्ड ने जारी किया पूरक परीक्षा कार्यक्रम, 1 से 3 अगस्त के मध्य आयोजित होगी परीक्षा, 25 जुलाई को आयोजित होंगी प्रायोगिक परीक्षा, बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने दी जानकारी @GovindDotasra pic.twitter.com/9rtBAvU8ah
Ajmer : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, बोर्ड ने जारी किया पूरक परीक्षा कार्यक्रम, 1 से 3 अगस्त के मध्य आयोजित होगी परीक्षा, 25 जुलाई को आयोजित होंगी प्रायोगिक परीक्षा, बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने दी जानकारी @GovindDotasra
2 अगस्त को सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, संस्कृत साहित्य, इतिहास, भूगोल, गणित, कण्ठसंगीत, चित्रकला, गृहविज्ञान, मनोविज्ञान, अंग्रेजी साहित्य, हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा, समाज शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, शीघ्रलिपि-हिन्दी, टंकण लिपि-अंग्रेजी, भूविज्ञान, नृत्य कत्थक, शारीरिक शिक्षा, पर्यावरण विज्ञान, वाद्य संगीत तबला, पखावज, सितार, सरोद, वाईलिन, दिलरूबा, बांसुरी, गिटार , कृषि विज्ञान, दर्शनशास्त्र तथा 3 अगस्त को ऑटोमोबाइल, सौंदर्य एवं स्वास्थ्य, स्वास्थ्य देखभाल, सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएं, फुटकर बिक्री, ट्रेवल एण्ड ट्यूरिज्म और निजी सुरक्षा विषय की परीक्षा होगी।
यह सभी परीक्षाएं प्रात: 8.30 बजे से प्रात: 11.45 बजे तक के सत्र में होंगी। बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।