अनुपम खेर ने कहा- फिल्म रिलीज होने से पहले देखने का अधिकार नहीं
मुंबई। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के विवाद की आंच देश की राजधानी दिल्ली से उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई है। फिल्म को लेकर अब उप्र में भी सियासी मामला गरमाया है।
ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद यूथ कांग्रेस ने इसे लेकर आपत्ति जताई है।दरअसल इस फिल्म के बारे में यूथ कांग्रेस का कहना है कि ये फिल्म रिलीज से पहले उन्हें दिखाई जाए तब ही वो इस फिल्म को रिलीज होने देंगे।
इस पर अनुपम खेर ने कहा है कि, ‘किसी को भी फिल्म रिलीज होने से पहले देखने का अधिकार नहीं है। ये फिल्म पूरी तरह से किताब पर आधारित है। हमने इसके अधिकार लिए हर प्रावधान को फॉलो किया।
जब सब कुछ पब्लिक डोमेन में मौजूद है तो लोगों को दिक्कत क्यों है? किसी के लिए ख़ासतौर पर इसकी स्क्रीनिंग क्यों की जाए? हमने ये फिल्म केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को दिखा दी है जोकि काफी है।’
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ वरिष्ठ पत्रकार संजय बारू की किताब है| इस किताब पर बनी फिल्म पर जमकर राजनीति हो रही है। फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के राजनीतिक जीवन पर आधारित है। फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज होने जा रही है। इसे विजय रत्नाकर गुट्टे ने निर्देशित किया है।