Andrew Symonds Death: साइमंड्स की अचानक मौत से खेल जगत हैरान, कार एक्सीडेंट में निधन, क्रिकेट करियर में कई शानदार पारियां खेलीं

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू सायमंड्स का निधन हो गया था शनिवार को रात को एक कार दुर्घटना में जिसके बाद में शोएब अख्तर एडम गिलक्रिस्ट माइकल वन समेत कई दिग्गजों ने ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी साइमन समय सा क्रिकेट की दुनिया में चमकते सितारे थे और साथ में विवादों में भी रहे थे ऐसे का निधन हो गया कार एक्सीडेंट में और टेस्ट मैच और 198 वनडे मैच खेले थे द्वारकेश खेल जगत से एक बुरी खबर सामने आई ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया
46 साल की उम्र में अचानक साईं मंच के निधन की खबर के बाद में खेल जगत की दुनिया सदमे में आ गई हरभजन सिंह ने कहा एंड्रयू सायमंड्स के की खबर सुनकर अचंभित हूं बहुत जल्दी चले गए परिवार दोस्तों के लिए मेरी संवेदनाएं हरभजन सिंह के साथ में सायमच का 2008 में सिडनी टेस्ट के दौरान मंकी गेट विवाद भी हुआ था भारत की टीम हो जाए देश की किसी भी टीम और सब ने यहां पर एंड साइंस के निधन पर दुख प्रकट किया है उन्होंने श्रद्धांजलि दी है ट्वीट के द्वारा अलग-अलग भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए दुख व्यक्त किया है द्वारा बताया गया कि शहर के लगभग 50 किलोमीटर व्यस्त थे
रेंज में रात करीब 10:30 बजे एक हादसा हुआ था शुरुआती जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई सा हेमंत को बचाने की काफी कोशिश की गई लेकिन सभी प्रयास असफल रहे पुलिस ने बताया कि हादसे में उन्हें गंभीर चोटें भी आई थी सोया भक्ता ने लिखा ऑस्ट्रेलिया में कार हादसे में एड्रेस नीमच के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है फील्ड के अंदर और बाहर मैंने उनके साथ काफी शानदार समय बिताया है उनके परिवार के लिए संवेदनाएं एडम गिलक्रिस्ट ने लिखा हकीकत में इस खबर ने बहुत दुख पहुंचाया है