2023-03-23

मणिकर्णिका के बाद ‘मेंटल है क्या’ को लेकर कंगना रनौत के तेवर भी हुए…

मुंबई। मणिकर्णिका के बाद कंगना की अगली फिल्म मेंटल है क्या को शेड्यूल के हिसाब से अगले महीने, यानी मार्च के अंत में रिलीज होना है, लेकिन अभी तक इस फिल्म को लेकर कोई सुगबुहागट नहीं है।

इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लंदन में हुई है और फिल्म के साथ जुड़े सूत्र बताते हैं कि फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन काम भी तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन संकट इस बात को लेकर बताया जा रहा है कि कंगना ने अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कुछ शर्ते रख दी हैं।

सूत्रों के अनुसार, कंगना की शर्तों में ये बात भी शामिल है कि प्रमोशन की सारी सामग्री और शेड्यूल कंगना की अनुमति से बनना चाहिए और इसमें वे किसी तरह की दखल अंदाजी सहन नहीं करेंगी।

सूत्र बताते हैं कि कंगना फिल्म के प्रमोशन के केंद्र में खुद को रखना चाहती हैं, जबकि फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव जैसे सितारे भी हैं। फिल्म का निर्माण एकता कपूर की कंपनी ने किया है।

इस कंपनी में बनी फिल्म वंस अपान ए टाइम इन मुंबई में कंगना काम कर चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार, एकता कपूर की कंपनी की मार्केटिंग टीम फिल्म के प्रमोशन को लेकर कंगना के हस्तक्षेप के पक्ष में नहीं है और एकता कपूर भी इस बात से सहमत बताई जाती हैं।

सूत्रों का कहना है कि कंगना को बता दिया गया है कि इस फिल्म में वे सिर्फ एक्टर हैं और उनको कंपनी की टीम के द्वारा बनाए गए प्लान के हिसाब से चलना होगा।

फिल्म का निर्देशन साउथ के डायरेक्टर प्रकाश कोवलीमुंडी ने किया है, जो अपनी मलयालयम फिल्म का रीमेक कर रहे हैं। अमार्या दस्तूर और जिमी शेरगिल भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.