अफगानिस्तान: बारूदी सुरंग में विस्फोट से चार महिलाओं सहित दो बच्चों की मौत
काबुल। अफगानिस्तान के फरयाव प्रांत में बारुदी सुरंग विस्फोट में चार महिलाएं और दो बच्चे मारे गए हैं। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
क्षेत्र की सेना डिवीजन 20 पामीर के जनसंपर्क अधिकारी अब्दुल हादी जमाल ने बताया कि शिरीन तगब जिले के गंजी क्षेत्र में पीड़ित सड़क किनारे धूल मिट्टी पर चल रहे थे, तभी उनमें से एक का पैर आईईडी के प्रेसर प्लेट पर पड़ गया, जिसमें विस्फोट हो गया।
अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन के जारी आंकड़ों के मुताबिक इस युद्धग्रस्त देश में साल के पहले नौ महीनों में संघर्ष की घटनाओं में 2,790 से अधिक नागरिक मारे गए और 5,250 से अधिक घायल हो गए।