अभिनेत्री हिमानी ने अभिनेता आलोकनाथ पर खड़े किए सवाल
डेस्क। श्री सरकार फिल्म प्रोडक्शन के निजी कार्यक्रम में क्राइम पेट्रोल के कलाकार गुलशन पाण्डेय के साथ शिरकत करने आई अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने अभिनेता आलोकनाथ पर सवाल खड़े कर दिए।
आज एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची हिमानी शिवपुरी ने कहा कि जब उन्होंने मी टू पीड़िता के बारे में फेसबुक पर पढ़ा तो वह शॉक्ड हो गई। उस दौरान उन्हें अपने पुराने दिन याद आ गए, जब आलोक नाथ ने उनके साथ कुछ करने की कोशिश की थी।
उस दौरान वह राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में अध्ययनरत थी। लेकिन वह सफल नहीं हो सके थे क्योंकि वह थोड़ा चिल्ला-बिल्ला पड़ी थी। उनकी चिल्लाहट पर कई और लोग वहां एकत्र हो गए थे। उन्होंने कहा कि मी टू मूवमेंट के माध्यम से हमारे देश में भी महिलाएं सक्रिय हुई और इसकी वजह से अक्षय कुमार और कई कलाकारों ने ऐसे लोगों के साथ काम करने से मना तक कर दिया।
अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने मी टू के दुरुपयोग को गलत बताते हुए कहा कि यह बात अलग है कि इंडस्ट्री में इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। हमारी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि हर जगह जहां भी महिला घर से बाहर निकलती है, उसको छींटाकसी से लेकर तमाम शोषण का सामना करना पड़ता है।
नसीरुद्दीन के बयान पर बोली कि हमारे देश में इतनी बयानबाजी हो रही है कि कोई भी कुछ भी कह देता है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि माहौल बनता बिगड़ता है। किसी और मुल्क में ऐसा बयान देते तो उनको जेल हो जाती।
हालांकि मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं। हमारे देश में तो मुगल,अंग्रेज,पुर्तगाली आदि सभी का स्वागत किया है। हमारे देश की संस्कृति ही ऐसी है। सभी का स्वागत किया जाता है। हो सकता है उन्हें डर लगा हो। पाकिस्तान जाने के मामले में उन्होंने कहा कि वह बड़े कलाकार हैं,उनके लिए वह ऐसा नहीं सोच सकतीं।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो बयान ही हाई लाईट होने के लिए देते हैं। मेरा बेटा तो मुंबई में है,उसे तो कोई डर नहीं और मुझे भी कोई डर नहीं लगता। यह उनका अपना मानना हो सकता है। पर भारत से ज्यादा सुरक्षित और कहीं हम महसूस ही नहीं कर सकते।