उत्तराखंड

वन विभाग की सतर्कता से बचाया गया वन्यजीवों का जीवन

राजाजी टाइगर रिजर्व की ओर से पांच शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया।जानकारी के अनुसार, राजाजी टाइगर रिजर्व की चिल्लावाली रेंज क्षेत्र के लालवाला बीट कक्ष संख्या- 1ए दक्षिणी सीमा पर रात्रि में टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान कर्मचारियों ने पांच शिकारियों को राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे हुए फार्म हाउस से पकड़ लिया। इनके कब्जे से जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए बनाए गए फंदे आदि बरामद किए गए।आरोपितों में मेघनाथ, मिथुन बंजारेवाला और विजय कुमार गंगाडी छुटमलपुर उत्तर प्रदेश, अरूण कुमार निवासी मोम्मदपुर पोस्ट ऑफिस शेरपुर, अमन कुमार आईपीई कोलागढ़ बाल्मीकि बस्ती देहरादून हैं। टीम में वन क्षेत्राधिकारी शीतल सिंह, गुरु देव, साधु राम उप वन क्षेत्रधिकारी, लव कुमार, तिरपन सिंह, पप्पू, अनिल, पाला आदि रहे।

Related Articles

Back to top button