एनआईए में तैनात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी से लूटपाट, नकदी लेकर फरार – Parvat Sankalp News
राजधानी में कुख्यात ठक-ठक गिरोह का दुस्साहस इस कदर बढ़ चुका है कि अब वे भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। बीते दिनों एक चौंकाने वाली घटना में गिरोह ने झारखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, जो वर्तमान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं, को लूट का शिकार बना लिया।
क्या हुआ था घटनास्थल पर?
घटना नई दिल्ली के बुराड़ी फ्लाईओवर पर उस समय घटी जब अधिकारी अपने ड्राइवर के साथ निजी कार में घर लौट रहे थे। रास्ते में एक मोटरसाइकिल सवार ने कार रुकवाने का इशारा किया और बताया कि वाहन से तेल लीक हो रहा है। जब अधिकारी ने कार रोकी और बाहर निकले, तभी दो अन्य लोग एक और मोटरसाइकिल पर पहुंचे। इसी बीच एक आरोपी ने कार का दरवाजा खोलकर अधिकारी का बैग छीन लिया, जिसमें करीब ₹95,000 नकद और एक लैपटॉप था।
लूट के बाद वापस लौटे अपराधी
गिरोह का दुस्साहस यहीं खत्म नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, लूट के लगभग 10 मिनट बाद आरोपी दोबारा घटनास्थल पर लौटे और डिवाइडर पर अधिकारी का बैग रखकर फरार हो गए। हालांकि, बैग से नकदी गायब थी, लेकिन लैपटॉप बरामद हो गया।
अधिकारी को मामूली चोटें, शिकायत दर्ज
लूट के दौरान जब अधिकारी ने प्रतिरोध करने की कोशिश की तो उन्हें धक्का दिया गया, जिससे वे आंशिक रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। अगले दिन उन्होंने संबंधित थाने में मामला दर्ज कराया।
क्या है ठक-ठक गिरोह?
दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय ठक-ठक गिरोह एक कुख्यात सड़क लुटेरा गिरोह है, जो चालाकी से लोगों का ध्यान भटका कर कारों से कीमती सामान चोरी कर लेता है। ये अपराधी सड़क पर पैसे फेंकना, तेल गिराना या तकनीकी खराबी का झांसा देकर पीड़ित को कार से बाहर निकालते हैं और फिर चंद सेकंड में बैग, लैपटॉप, मोबाइल जैसे सामान लेकर फरार हो जाते हैं।
गिरोह के सदस्य अक्सर ठिकाने बदलते रहते हैं ताकि गिरफ्तारी से बच सकें। हालांकि, पुलिस पहले भी इसके कई सदस्यों को पकड़ चुकी है, लेकिन बार-बार गिरोह सक्रिय हो जाता है।
पुलिस जांच जारी, सतर्क रहने की अपील
दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए आरोपियों की पहचान में जुटी है। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और ऐसी किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।