पंजाब
बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अटारी सीमा को बनाया योग स्थल

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर पंजाब में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अटारी सीमा पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया।
मोगा के कश्मीरी पार्क में जिला प्रशासन की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई मोगा के डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया ने की। उनके साथ एसएसपी अजय गांधी, एडीसी चारुमिता सहित जिला प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के अलावा शहर की कई सामाजिक संस्थाओं और एनजीओ ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।
डीसी सागर सेतिया ने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मानसिक शांति और अनुशासित जीवन की दिशा में भी अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।