बिहार

बिहार में अब बिना नक्शा पास कराए मकान बनाना पड़ेगा महंगा, होगी सख्त कार्रवाई


पटना: बिना नक्शा स्वीकृति के बेसमेंट निर्माण, मिट्टी धंसने की घटना के बाद नगर निगम ने बनाई जांच टीम

पटना – बोरिंग रोड चौराहा के पास बिना नक्शा स्वीकृति के बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी खिसकने की घटना ने पटना नगर निगम को सतर्क कर दिया है। घटना के बाद नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर के निर्देश पर सभी छह अंचलों – पाटलिपुत्र, नूतन राजधानी, कंकड़बाग, बांकीपुर, पटना सिटी और अजीमाबाद – में विशेष जांच टीमों का गठन किया गया है।

जांच का दायरा और उद्देश्य

नगर निगम की यह टीम यह जांच करेगी कि कहीं आवेदन मात्र देकर ही निर्माण कार्य तो नहीं शुरू कर दिया गया है। खासकर ऐसे निर्माण स्थलों पर फोकस किया जाएगा, जहां नक्शा स्वीकृत कराए बिना काम चालू किया गया हो।

शहरी योजना शाखा और अंचल स्तर पर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा भी स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। फिलहाल नगर निगम क्षेत्र में मकान निर्माण के लिए कुल 234 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी समीक्षा की जा रही है।

ऑनलाइन नक्शा स्वीकृति व्यवस्था और ऑटोमैप प्रणाली

भवन निर्माण के लिए पटना नगर निगम ने ऑटो मैप सिस्टम के तहत ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी है, जिसके तहत आवेदकों को ऑनलाइन नक्शा पास कराया जाता है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस प्रक्रिया से पहले किसी ने निर्माण कार्य तो नहीं शुरू कर दिया।

उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि जो व्यक्ति जानबूझकर जानकारी छिपा रहे हैं या बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर निर्माण कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जांच टीम प्रत्येक निर्माण स्थल का जियो टैग्ड फोटो भी तैयार करेगी, जिससे प्रमाण के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत की जा सके।




Related Articles

Back to top button