उत्तराखंड

5 दुकानें-मकान खाक, लाखों का नुकसान – Parvat Sankalp News


नैनीताल: भवाली के देवी मंदिर के पास सोमवार रात करीब 8 बजे एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और पास की चार अन्य दुकानों के साथ-साथ उनके ऊपर बने मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। पूरा मुख्य बाजार आग की लपटों से घिर गया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
आग लगने के बाद स्थानीय लोग अपने-अपने घरों से बाल्टियाँ और डिब्बे लेकर आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन तेज लपटों के सामने वे असहाय नजर आए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ घटनास्थल पर काफी देर से पहुंचीं, और तब तक आग लाखों रुपये की संपत्ति को राख कर चुकी थी। लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद रात 10:30 बजे आग पर काबू पाया जा सका।
अग्निकांड में नीरू बधानी, बब्बू अहमद, महेश कनौजिया, नासिर, लक्ष्मी नेगी और कमला चौधरी की दुकानें पूरी तरह जल गईं। पीड़ित व्यापारियों ने बताया कि आग की शुरुआत शॉर्ट सर्किट से हुई और तेजी से अन्य दुकानों तक फैल गई। सभी ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।
तीन घंटे तक अंधेरे में रहा बाजार क्षेत्र
आग की गंभीरता को देखते हुए ऊर्जा निगम ने सुरक्षा की दृष्टि से बाजार क्षेत्र के एक फीडर की बिजली आपूर्ति तत्काल बंद कर दी। एसडीओ मनोज तिवारी ने बताया कि बिजली करीब तीन घंटे तक बंद रखी गई। वहीं, जल संस्थान के आरपी डोभाल ने बताया कि फायर ब्रिगेड की सहायता के लिए विभाग ने पानी के टैंकर मुहैया कराए।
मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक बंद, लंबा जाम
दुकानों की आग मुख्य सड़क के पास तक पहुँचने के कारण ट्रैफिक रोकना पड़ा। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात बाधित रहा। घटनास्थल पर मौजूद हर व्यक्ति आग की भयावहता से स्तब्ध और चिंतित दिखाई दिया।
प्रशासनिक अमला मौके पर पहुँचा
घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. जगदीश चंद्र और सीओ प्रमोद साह मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारण और कुल नुकसान का आकलन मंगलवार को जांच के बाद किया जाएगा।




Related Articles

Back to top button