उत्तराखंड

Uttarakhand News: सीएम धामी ने मालन पुल का किया वर्चुअल लोकार्पण, कहा- कोटद्वार के विकास को मिल रही नई रफ्तार…

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी गढ़वाल जनपद के कोटद्वार में चिल्लरखाल-पाखरो मोटर मार्ग पर निर्मित मालन पुल के सुरक्षात्मक कार्य सहित कुल सात निर्माण कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण किया. सीएम ने कहा कि मालन सेतु का पुनर्निर्माण राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. जिसके अंतर्गत प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है.

सीएम धामी ने कहा कि कोटद्वार के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. कोटद्वार में जहां एक ओर नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत 135 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य जारी है. वहीं दूसरी ओर 691 करोड़ रुपये की लागत से कोटद्वार में फोर लेन बाईपास और कोटद्वार-नजीबाबाद डबल लेन सड़क का निर्माण कार्य भी जारी है. कोटद्वार-पौड़ी-श्रीनगर सड़क को भी अब डबल लेन में अपग्रेड किया जा रहा है.

केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि हस्तांतरित

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोटद्वार रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जा रहा है. कोटद्वार से दिल्ली तक नई ट्रेन सेवा सिद्धबली भी शुरू हो चुकी है. कोटद्वार में अस्पताल और बस स्टैंड टर्मिनल का भी निर्माण कार्य प्रगति पर है. कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर विद्यालय के लिए भूमि हस्तांतरित कर दी गई है. सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.

इन निर्माण कार्यों का किया गया लोकार्पण

सीएम ने चिल्लरखाल-सिगड्डी-कोटद्वार-पाखरो मोटर मार्ग पर मोटाढाक के निकट मालन नदी पर 325 मीटर स्पान के पूर्व निर्मित आरसीसी वॉयडेड स्लैब सेतु का सुरक्षात्मक कार्य का लोकार्पण किया. इसके अलावा चिल्लरखाल-पाखरो मोटर मार्ग के 12 किलोमीटर में स्थित 385 मीटर स्पान के सुखरौं पुल का सुरक्षात्मक कार्य का लोकार्पण भी किया.

सीएम धामी ने कौड़िया मोटाढाक मोटर मार्ग पर बीईएल के निकट सुखरों नदी पर 300 मीटर स्पान डबल लेन पुल का सुरक्षात्मक कार्य का लोकार्पण किया. साथ ही खोह नदी में स्थित 90 मीटर स्पान ग्रास्टनगंज पुल के सुरक्षात्मक कार्य, खोह नदी में स्थित 100 मीटर स्पान गूलर पुल के सुरक्षात्मक कार्य और चिल्लरखाल-सिगड्डी-कोटद्वार-पाखरो मोटर मार्ग के 1-12 किलोमीटर में सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण भी किया.

Related Articles

Back to top button