Hemkund Sahib Yatra- हेमकुंड साहिब यात्रा का शुभारंभ: श्रद्धालुओं को मिला इंतजार का फल, आज खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, पंच प्यारों संग पहला जत्था रवाना…

उत्तराखंड. पवित्र धर्मस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट आज 25 मई रविवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. श्री हेमकुंड साहिब दरबार को 7 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. सुबह पंच प्यारों की अगुवाई में सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था हेमकुंड साहिब पहुंचेगा. इसके बाद पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट सामान्य श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खुल जाएंगे.
विश्व विख्यात हेमकुंड साहिब की यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रशासन और गुरुद्वारा कमेटी की ओर से हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं. हालांकि धाम में अभी भी बर्फ जमी हुई है. श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा को लेकर अब तक करीब 75 हजार श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा दिया है और ये सिलसिला जारी है. करीब 4000 श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के दौरान मौजूद रहेंगे.
बता दें कि कपाट खुलने से पहले बीते गुरुवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और सीएम पुष्कर सिंह धामी श्री हेमकुंड साहिब पहुंचे थे. उन्होंने ऋषिकेश से हेमकुंड साहिब के लिए रवाना होने वाले पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी. इस दौरान परमार्थ निकेतन आश्रम के आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती भी मौजूद रहे.