श्रद्धा के शव के 10 टुकड़े मिले, आफताब हत्या के बाद उसी फ्लैट में दूसरी लड़की लाया था, किये थे 35 टुकड़े पिता को लव जिहाद का शक

दिल्ली पुलिस ने महरौली के जंगलों से श्रद्धा वॉकर की बॉडी के 10 टुकड़े बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक 26 साल की श्रद्धा की हत्या उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने की थी। उसी की निशानदेही पर शव के टुकड़े मिले हैं।
पुलिस आफताब को सुबह करीब 10 बजे महरौली के जंगल लेकर पहुंची है। आफताब ने यहीं बॉडी पार्ट्स फेंके थे। अभी सिर और कुछ दूसरे बॉडी पार्ट की तलाश की जा रही है।
दिल्ली पुलिस दूसरी बार आफताब को लेकर महरौली के जंगल पहुंची है। पहली बार कब गई थी, सर्चिंग के दौरान जो बॉडी पार्ट्स मिले हैं, वो इंसान के लग रहे हैं। फोरेंसिक जांच के जरिए इसकी पुष्टि भी की जाएगी। इन टुकड़ों को DNA टेस्ट के लिए भी भेजा जाएगा।
श्रद्धा और आफताब 8 मई को दिल्ली आए थे। 10 दिन बाद यानी 18 मई को आफताब ने श्रद्धा का मर्डर कर दिया। आफताब ने जंगल के करीब फ्लैट लिया था ताकि लाश को ठिकाने लगा सके।