रुड़की हादसे में बस चालक हिरासत में, हरिद्वार में डंपर चालक फरार

रुड़की और हरिद्वार में बुधवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल है। दोनों मामलों में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।पहला हादसा रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार दोपहर हुआ। नन्हेड़ा अनंतपुर थाना भगवानपुर निवासी अमृत, सोनी और सालियर साल्हापुर, रुड़की निवासी तेलूराम उर्फ सूरज बीएसएम स्कूल के छात्र थे। बुधवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद तीनों एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। दोपहर करीब दो बजे जैसे ही वे रामपुर चुंगी के पास पहुंचे, सामने से आ रही एक रोडवेज बस से उनकी बाइक टकरा गई। अमृत और तेलूराम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं सोनी गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने रोडवेज बस को घेर लिया। गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि रोडवेज बस के चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। दूसरा हादसा हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के सतीकुंड के पास हुआ। बुधवार दोपहर तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी पर जा रहे 19 वर्षीय छात्र आर्यन वर्मा पुत्र नीरज, निवासी आर्यनगर, ज्वालापुर को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत और जगजीतपुर चौक प्रभारी सुधांशु कौशिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि तहरीर आने पर फरार डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जाएगी।