उत्तराखंड

ड्यूटी को जा रहे स्कूटी सवार को टैंकर ने मारी टक्कर, मौत

उधमसिंहनगर। सड़क दुर्घटना में आज सुबह टैंकर की चपेट में आकर स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक घर से ड्यूटी जाने को लेकर स्कूटी लेकर निकला था।
सड़क दुर्घटना का यह मामला सिडकुल चौक पर घटित हुआ है। मृतक यहां सिडकुल की कंपनी में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि आज सुबह जगदीश गाबड़ी अपनी ड्यूटी को जा रहे थे। इसी दौरान सिडकुल चौक पर एक टैंकर से उनकी स्कूटी की भिडंत हो गई। वह सड़क पर गिरे और टेंकर के पहिये के नीचे आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक जगदीश गाबड़ी सिडकुल की कंपनी में काम करते थे और आज सुबह अपनी ड्यूटी के लिए रोज की तरह स्कूटी से जा रहे थे। इस बीच यह भयानक हादसा हो गया।

Related Articles

Back to top button