उत्तर प्रदेश

PM मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश – Parvat Sankalp News


कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने जनसभा स्थल का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सीएम योगी ने दिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से ट्रैफिक और सफाई व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और लोगों के लिए जनसभा स्थल के निकट पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की जाए।
गर्मी को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने हर ब्लॉक में ठंडे पानी और कूलर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
विकास परियोजनाओं की प्रगति से संतुष्ट दिखे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने शहर में चल रही विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास से जुड़ी तैयारियों की जानकारी भी अधिकारियों से ली और उनकी प्रगति पर संतोष जताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री का जो भी कार्यक्रम तय है, वह समयबद्ध और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न होना चाहिए।
बैठक में कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में सांसद देवेंद्र सिंह भोले, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, महापौर प्रमिला पांडे, विधायक नीलिमा कटिहार, विधायक महेश त्रिवेदी, एमएलसी अरुण पाठक, जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, और वीपीएन पासवान मौजूद रहे।
हेलीपैड को लेकर हुई चूक, मचा हड़कंप
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान एक बड़ी चूक भी सामने आई। सीएम योगी का हेलीकॉप्टर उस हेलीपैड पर उतर गया जो प्रधानमंत्री के लिए तैयार किया गया था, जबकि उनके लिए अलग हेलीपैड निर्धारित था।
इस दौरान एयरफोर्स हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग भी चल रही थी। सभी अधिकारी मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उनके निर्धारित हेलीपैड पर मौजूद थे। गलत हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर के उतरने से अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई।




Related Articles

Back to top button