उत्तराखंड

Chardham Yatra : देवभूमि में आस्था का सैलाब, तीर्थस्थलों पर श्रद्धालुओं का दिखा उत्साह, जानिए 9 दिनों में कितने लाख लोगों ने किया दर्शन….

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) जारी है। देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। केदारनाथ, गंगोत्री धामा, बद्रीनाथ, नैनीताल और मसूरी में पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों का तांता लगा हुआ है। यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है।

4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

इसी बीच सीएम धामी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) हेतु पधारते हैं, हमारी सरकार द्वारा यात्रा को सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने हेतु निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। यह बेहतर हो रही व्यवस्थाओं का ही परिणाम है कि मात्र 9 दिनों में 4 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों में दर्शन कर चुके हैं।

बता दें कि चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) का शुभारंभ 30 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ हुआ था। सीएम धामी ने इस दिन पहले गंगोत्री और फिर यमुनोत्री धाम में पहुंचकर यात्रा व्यवस्था का जायजा लिया। यमुनोत्री धाम में इससे पहले कोई भी सीएम कपाट खुलने के दिन नहीं पहुंच पाए थे। इसी तरह सीएम 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के दिन भी दोनों धामों में मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button