जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय की कमाई हुई 88 करोड़

मुंबई। जोया अख्तर की फिल्म गली ब्वाय ने सात करोड़ की कमाई की है। जिसके साथ ही रिलीज के 6 दिन बाद फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा 88 करोड़ पंहुच गया।
सौ करोड़ की कमाई करने वाले क्लब में पंहुचने में अब भी इस फिल्म को अगले दो दिनों में 12 करोड़ की कमाई करनी होगी, जिसे असंभव नहीं माना जा रहा है। फिल्म कारोबार के जानकारों की राय है कि फिल्म को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी अभी बनी हुई है।
साथ में कहा जा रहा है कि इस फिल्म के बाद भविष्य के लिए दो ही दिन बचे हैं। शुक्रवार को रिलीज होने जा रही इंद्र कुमार की कामेडी फिल्म टोटल धमाल के बाद गली ब्वाय बाक्स आफिस पर बहुत मजबूत पोजीशन में नहीं रहेगी।