बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज गिरफ्तार

नई दिल्ली। बुलंदशहर हिंसा के आरोपी योगेश राज को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया है। योगेश राज बजरंग दल का जिला संयोजक है और हिंसा के बाद से फरार था।
बता दें कि बुलंदशहर के चिंगरावठी में 3 दिसंबर को चिंगरावटी पुलिस चौकी के पास गोवंश अवशेष मिलने पर खूनी बवाल हो गया था, जिसमें स्याना कोतवाल सुबोध कुमार शहीद हो गए थे।
एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्याना हिंसा में फरार चल रहे बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। फरार चल रहे बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि हिंसा के बाद से फरार चल रहे आरोपित योगेश राज ने बाद में वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया था। इस वीडियो में योगेश ने कहा था कि जब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या हुई तब वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं था।